कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में गुरुवार 30 अक्टूबर को प्लेमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में दो नामी कंपनियों के साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे। इनमें एजीआई ग्रीनपैक में बी-टेक मैकेनिकल, डिप्लोमा मैकेनिकल, आईटीआई सभी ब्रांच के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इसी तरह टाटा एआईए लाइफ में इंश्योरेंस एवं फाइनेंस सर्विस में कॅरियर शुरु करने इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए मौका मिलेगा, जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री धारी युवा भाग ले सकेंगे। कमला नेहरू महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि कैम्प सुबह साढे नौ बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों के साथ पहुंचकर कॉलेज परिसर में पंजीयन कराना होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने शहर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मौजूदगी दर्ज कराते हुए इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
Home छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट ड्राइव@कमला नेहरू कॉलेज, 30 अक्टूबर को होगा, B-टेक मैकेनिकल, डिप्लोमा, ITI,...
प्लेसमेंट ड्राइव@कमला नेहरू कॉलेज, 30 अक्टूबर को होगा, B-टेक मैकेनिकल, डिप्लोमा, ITI, स्नातक-PG युवा ले सकेंगे हिस्सा
कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने शहर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मौजूदगी दर्ज कराते हुए इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।






