Home छत्तीसगढ़ योनेक्स सनराइज 24th CG स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप: Korba जिले की...

योनेक्स सनराइज 24th CG स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप: Korba जिले की टीम चुनने एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में रविवार 2 नवम्बर को होगी चयन स्पर्धा

322
0

कोरबा। अगले माह रायपुर में अंडर 15 एवं अंडर 17 वायु वर्ग के खिलाडियों का योनेक्स सनराइज 24th CG स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 आयोजित किया जाना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोरबा जिले की टीम का चयन किया जाना है। चयन स्पर्धा रविवार 2 नवम्बर को एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में सुबह नौ बजे से आयोजित होगी।


CGBA ID फॉर्म प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Badminton DOC (ID Form For KDBA)


कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसएशन के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि अंडर 15 एवं अंडर 17 वायु वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता रायपुर में 11 से 15 नवम्बर के बीच आयोजित होने जा रही है। इसके लिए चुनी जाने वाली कोरबा जिले की टीम की चयन स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए सम्बंधित आयु वर्ग के खिलाडियों को पहले अपनी एंट्री करनी होगी। चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रतिभागी खिलाडी को अपनी एंट्री इवेंट का नाम, अपना नाम, जन्म दिनांक, CGBA ID के साथ 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक एंट्री दर्ज करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद अथवा बिना ID के एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here