छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग में कुल 295 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की सूचना जारी की गई है।
छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग के विभिन्न संवर्ग के 295 पदों में भर्ती की जानी है।
इस संबंध में 25 अक्टूबर को निदेशक, ट्रेनिंग ऑपरेशन, छत्तीसगढ़ नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार अग्निशमन विभाग में 295 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 06.11.2025 से आयोजित की जाएगी।






