Home छत्तीसगढ़ आप सभी युवाओं के विकास में ही इस महाविद्यालय, जिला-प्रदेश व देश...

आप सभी युवाओं के विकास में ही इस महाविद्यालय, जिला-प्रदेश व देश का विकास निहित है: डाॅ प्रशांत

183
0
Oplus_16908288

NTPC कोरबा द्वारा कमला नेहरु काॅलेज में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध स्पर्धा आयोजित, प्राचार्य ने दिलाई शपथ

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा के तत्वावधान में सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है, की थीम पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रहे प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि आप सभी विद्यार्थियों के विकास में ही हमारे महाविद्यालय, जिला, प्रदेश और देश की प्रगति निहित है। इसलिए आप इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान, कौशल और व्यक्तित्व को निखारने सतत प्रयासरत रहें। साथ ही स्वयं जागृत बनें और अपने परिवार, दोस्तों को जागरुक कर भ्रष्टाचार से रहित एक आदर्श समाज के निर्माण में योगदान अर्पित करें।

देखिए Video…

 

इन दिनों देशभर में सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी कोरबा द्वारा भी 27 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच सतर्कता जागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कड़ी में कमला नेहरु महाविद्यालय में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से आयोजित निबंध स्पर्धा में बीएड व अन्य स्नातक-पीजी संकाय और राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों समेत करीब 40 प्रतिभागियों ने निबंध लेखन में अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने उपस्थित सहायक प्राध्यापकों, प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को एकता व इमानदारी की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के मानव संसाधन विभाग से कनिष्ठ अधिकारी श्रीमती अर्चना सिंह, महाविद्यालय परिवार से सुश्री निकिता अग्रवाल, कविता पटेल, विशुभा सिंह, प्रीति महंत एवं कुमार पटेल ने सहयोग प्रदान किया। एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी एवं सहायक प्राध्यापक टीव्ही नरसिम्हम ने भी अपने प्रेरक शब्दों से सतर्कता जागरुकता सप्ताह के महत्व से अवगत कराया और आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक बृजेश तिवारी ने प्रस्तुत किया। एनटीपीसी कोरबा का प्रतिनिधित्व कर रहीं कनिष्ठ अधिकारी श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि निबंध लेखन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 4 नवंबर को एनटीपीसी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here