Home छत्तीसगढ़ तिरंगे की जगमगाती रौशनी से नहाए बांगो और दर्री बराज, साथ में...

तिरंगे की जगमगाती रौशनी से नहाए बांगो और दर्री बराज, साथ में राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का संगम, देखिए Video

376
0
Oplus_16908288

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के स्थापना दिवस का उत्सव कोरबा समेत पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक नवंबर की शाम जिला प्रशासन द्वारा विशेष आयोजन किया गया। कलेक्टर अजीत वसंत के दिशा निर्देश पर शनिवार की शाम मिनीमाता हसदेव बांगो बराज और दर्री डैम में लाइटिंग की विशेष सजावट की गई है। राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ दोनों जगहों पर तिरंगे की जगमगाती रौशनी बिखरते देखी जा सकती है।


देखिए Video…

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय राज्योत्सव 2025 का आयोजन 2 से 4 नवंबर तक घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे। राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कलाकारों के साथ ही प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

पहले दिन 2 नवंबर को शाम 7 बजे से लोकप्रिय जसगीत गायक दिलीप षड़ंगी, वहीं 3 नवंबर को सुप्रसिद्ध लोकगायिका अलका चंद्राकर अपनी प्रस्तुति से समां बांधेंगी।

4 नवंबर को काव्य प्रेमियों के लिए विशेष कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि अरुण जैमिनी, हास्य कवि चिराग जैन, तथा शशिकांत यादव, श्रद्धा शौर्य, देवेंद्र परिहार और हीरामणी वैष्णव शिरकत करेंगे।

तीन दिवसीय इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी स्थानीय कलाकार देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत और गायन की शानदार प्रस्तुतियाँ देंगे।

कलेक्टर अजीत वसंत ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राज्योत्सव के मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here