Home छत्तीसगढ़ अकाउंटेंट व उप प्रबंधक समेत NHAI में 84 पदों पर भर्ती के...

अकाउंटेंट व उप प्रबंधक समेत NHAI में 84 पदों पर भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदन, देखिए अंतिम तिथि

493
0
Oplus_16908288

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। अकाउंटेंट, लाइब्रेरी सहायक समेत विभिन्न पदों पर कुल 84 पद भरे जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और फिर प्रमाण पत्रों के सत्यापन के माध्यम से पूर्ण होगी।


महत्वपूर्ण तिथियां एवं पदों का विवरण इस प्रकार है 

नोटिफिकेशन जारी: 30.10.2025

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 30.10.2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 15.12.2025


पदों का इस प्रकार है विवरण

उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) – 09 पद

पुस्तकालय एवं सूचना सहायक – 01 पद

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – 01 पद

अकाउंटेंट – 42 पद

स्टेनोग्राफर – 31 पद


अधिकतम आयु: 30 वर्ष

आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट


आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें: 

http://nhai.gov.in


आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://g03.tcsion.com//per/g03/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload/71161/2/4502672945.pdf


ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें…

https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/95810/Index.html

 

ऑनलाइन आवेदन भरने संबंधी मार्गदर्शन के लिए यह सुविधा भी प्रदान की गई है…

हेल्पडेस्क टैब

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में उपलब्ध

हेल्पडेस्क नंबर

+91-9513252099 सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर)


सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने वाले पदों के लिए पात्रता के निर्धारण हेतु निर्णायक तिथि, ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि होगी, जिसमें विस्तारित तिथि, यदि कोई हो, भी शामिल होगी।

ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले, कृपया ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन जमा करने के निर्देश और ऑनलाइन आवेदन लिंक के मुख्य निर्देश पृष्ठ पर दिए गए निर्देशों को देखें। उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में भरा जाएगा।

आवेदन के पंजीकरण की प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब निर्धारित आवेदन शुल्क (जहां भी लागू हो) ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंक में जमा कर दिया जाएगा।

सीबीटी और भर्ती प्रक्रिया के अन्य चरणों की तिथियां समय-समय पर एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://nhai.gov.in) के माध्यम से सूचित की जाएंगी।


कुल रिक्तियों और आरक्षित रिक्तियों की संख्या अनंतिम है और वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार भिन्न हो सकती है। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत आरक्षण, परिणाम के अंतिम रूप देने के समय भारत सरकार के प्रचलित दिशानिर्देशों के अनुसार होगा।

केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएँगे। डाक/हाथ-हाथ/ई-मेल आदि द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे और उन्हें तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थी भारत का नागरिक या नेपाल या भूटान का नागरिक होना चाहिए। बशर्ते कि नेपाल या भूटान का नागरिक अभ्यर्थी वह व्यक्ति हो जिसके पक्ष में भारत सरकार द्वारा पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया गया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here