कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व उपायुक्त श्री आरपी तिवारी (78 वर्ष) अब हमारे बीच नहीं रहे। आज दोपहर (मंगलवार, 04.11.2025) को उनका दुखद निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ थे, जिन्होंने बालको चिकित्सालय में उपचार के दौरान आज दोपहर करीब 12.45 बजे अंतिम सांसें ली। स्व. श्री तिवारी कमला नेहरु महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक डाॅ सुनील कुमार तिवारी, रिलायंस मुंबई में कार्यरत अनिल कुमार तिवारी, बालकोकर्मी अरुण कुमार तिवारी एवं श्रीमती शशि तिवारी के पिता हैं। उनके यूं अचानक गुजर जाने से परिवारजनों, नाते-रिश्तेदारों, नगर निगम कोरबा के वरिष्ठ-कनिष्ठ अफसर-कर्मियों, शुभचिंतकों समेत शहर में शोक की लहर है। स्व. श्री तिवारी अपनी मृदुभाषिता, सरल स्वभाव के साथ-साथ सर्विस के दौर में दृढ़ निश्चियी एवं अनुशासनप्रिय अधिकारी के रुप में पहचाने जाते रहे। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 5 नवंबर 2025 को नेताजी सुभाष चैक (कोसाबाड़ी) निहारिका स्थित निवास से सुबह 11 बजे रखी गई है, जिसके उपरांत पोड़ी-बहार मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूर्व निगम उपायुक्त स्व.आरपी तिवारी का जन्म 20 दिसंबर 1948 को दमोह मध्यप्रदेश में हुआ था। नगर पालिका दमोह में 1968 से 1978 तक 10 वर्ष सेवा प्रदान की। उसके बाद तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SADA) कोरबा में वर्ष 1978 से 30 वर्ष तक सेवा देने के पश्चात 2008 में उपायुक्त के पद पर नगर पालिक निगम कोरबा से सेवानिवृत हुए।
कमला नेहरु महाविद्यालय में दी गई मौन श्रद्धांजलि
नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व उपायुक्त स्व. श्री आरपी तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मंगलवार की दोपहर कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में शोक सभा रखी गई थी। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर समेत सहायक प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।






