Home छत्तीसगढ़ सुमधुर गीत-गजलों व भजन से कोरबा के प्रतिभाशाली कलाकार संदीप ने राज्योत्सव...

सुमधुर गीत-गजलों व भजन से कोरबा के प्रतिभाशाली कलाकार संदीप ने राज्योत्सव में किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

37
0

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव 2025 में कोरबा जिले के प्रतिभाशाली कलाकार संदीप शर्मा ने अपने साथियों मोना जायसवाल और बिंदु तिवारी के साथ बेहतरीन गाने की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोरबा के घंटाघर में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक आयोजित किए इस राज्योत्सव में दिलीप षड़ंगी, अलका चंद्राकर, राहुल सिंह जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और लोक परंपराओं का सुंदर प्रदर्शन किया।

संदीप शर्मा ने सबसे पहले जरी की पगड़ी बांधे सुंदर आंखों वाला भजन की प्रस्तुति दी। इसके बाद साजन फिल्म का गजल जिए तो जिए कैसे बिन आपके गाया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ी गीत मिठ मिठ लागे माया के बानी, फ़िल्मी गीत सारा जमाना हसीनों का दीवाना की प्रस्तुति दी। श्रोताओं के विशेष डिमांड पर फिर से एक और भजन मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे की प्रस्तुति दी। इसके बाद गजल चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल और उसके बाद आजा सनम मधुर चांदनी में हम गीत की प्रस्तुति दी।

संदीप शर्मा ने इससे पूर्व भी कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोरबा के पाली महोत्सव, जांजगीर मे बैरिस्टर छेदी लाल महोत्सव बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, उत्तरप्रदेश, बिहार और गोवा सहित विभिन्न शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में गीतों की प्रस्तुति देकर प्रशंसा अर्जित की है।

संदीप शर्मा को कलकत्ता मे आयोजित राष्ट्रीय भजन प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार मिल चुका है। इसके साथ ही मलेसिया के कुआलालमपुर मे आयोजित प्रतियोगिता मे द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ज्योति शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here