छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) ने अधिनियम 1961 के अंतर्गत Graduate, Diploma और General Stream Apprentices के लिए प्रशिक्षण (Apprenticeship) हेतु अधिसूचना जारी की है। चयन 2025-26 सत्र के लिए किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2025 है। कुल 75 पदों पर ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अधिकृत वेबसाइट www.cspc.co.in पर लॉगिन किया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता
Graduate Apprentice — संबंधित विषय में B.E./B.Tech उत्तीर्ण।
Technician Apprentice — संबंधित विषय में Diploma उत्तीर्ण।
General Stream Apprentice — B.Sc उत्तीर्ण।
आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
NATS Portal (www.mhrdnats.gov.in) पर पंजीकरण अनिवार्य।

वेतन का विवरण
Graduate Apprentice — ₹12,300/- प्रति माह
Diploma (Technician) Apprentice — ₹10,900/- प्रति माह
आधिकारिक अधिसूचना एवं आवेदन फॉर्म का अवलोकन करने के लिए यहां क्लिक करें…
https://cgnaukri.in/wp-content/uploads/2025/11/CSPTCL-Apprenticeship-Recruitment-2025.pdf
आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार पूर्ण करें
NATS Portal http://www.mhrdnats.gov.in
पर Apprenticeship के लिए Registration करें।
पंजीकृत उम्मीदवार अपने दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी और आवेदन पत्र ईमेल के माध्यम से भेजें: hr.csptcl@cspc.co.in
या निर्धारित पते पर डाक से भेजें:
Chief Engineer (Training & Safety), CSPTCL, PGC Campus, Dangania, Raipur – 492013






