देखिए विडियो..,शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा की एनएसएस छात्राओं और कॉलेज परिवार की ओर से स्वच्छता और मतदाता जागरूकता की पुरजोर पहल। मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता ही सेवा है, की थीम पर शहर में निकाली रैली। प्राचार्य एवं एनएसएस के संरक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह के द्वारा स्वच्छता शपथ और मतदाता जागरूकता शपथ स्वयंसेवकों को दिलाई गई।
कोरबा(theValleygraph.com)। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत “मतदाता जागरूकता” एवं “स्वच्छता ही सेवा है” थीम पर रैली निकाली।
रैली की समाप्ति के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस के संरक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह के द्वारा स्वच्छता शपथ और मतदाता जागरूकता शपथ स्वयंसेवकों को दिलाई गई। शपथ के बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान की साफ सफाई की। रैली का संचालन महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेज़ी कुजूर एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.विनोद कुमार साहू के द्वारा किया गया।
भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा है” थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “स्वच्छता ही सेवा है” एवं “मतदाता जागरूकता” थीम पर मेहेंदी प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर को किया गया, जिसमें स्वयं सेवीकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसी तारतम्य में आज महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्वीप कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में 96 छात्राओं के दल ने स्वच्छता जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता पर रैली निकाली। यह रैली महाविद्यालय से निकल कर महाराणा प्रताप चौक पहुंची। वहां से बुधवारी बाज़ार के भीतर से होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची । सक्रिय स्वयंसेवीका आरती साहू, अमरावती और रोशनी गेंदले के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों ने ज़ोर शोर से जागरूकता नारे लगाते हुए रैली पूरी की। इस रैली में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के अतिथि विद्वान श्री ए.आर. महिलांगे की सक्रिय भागीदारी रही।
रैली की समाप्ति के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस के संरक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह ने सभी छात्राओं को स्वच्छता शपथ एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. ए.पी. सिंह भूगोल विभागाध्यक्ष श्री प्रकाश साहू विशेष रूप से उपस्थित हुए। इसके बाद स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के खेल परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की। इस आयोजन में एनएसएस की स्वयं सेविका राधा मानिकपुरी, निकिता साहू, गितानिया महंत, रिया पटेल, नेहा यादव, तुलसी मंजुला, रेशमा साहू आदि का सक्रिय योगदान रहा।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…