Home छत्तीसगढ़ NH पर जानलेवा दुर्घटना, तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार...

NH पर जानलेवा दुर्घटना, तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत

423
0
Oplus_16908288

कोरबा/चैतमा। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को हुए जानलेवा हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार के मौके पर प्राण पखेरु उड़ गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीरों के भी होश उड़ गए थे।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हरदीबजार उतरदा निवासी के रूप में हुई है जो कि किसी काम से कटघोरा जा रहा था। सूचना मिलते ही 112 और पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू की गई।


देखिए Video…


यह घटना चैतमा क्षेत्र के घुचवा बैरियर के पास की बताई जा रही है। कोरबा की ओर आ रहे बोलेरो वाहन से मोटर साइकल की जोरदार भिड़ंत हुई। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की मदद से वाहन को रोका गया और थाना पाली चौकी चैतमा, पुलिस डायल 112 की टीम तत्काल सूचित किया गया। इस हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो गई।


चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृत व्यक्ति का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया गया।

इस घटना में करीब 35 वर्षीय फुजारी मरकाम उतरदा रहने वाला था, जो सुबह 10 बजे अपने घर से कटघोरा जाने के लिए निकला था। इसी दौरान एनएच मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सड़क किनारे दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल 112 और पुलिस को दी गई।

चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचे जहां बाइक चालक की मौत हो चुकी थी परिजनों को इसकी सूचना दी गई और आगे की कार्रवाई की जारी। बोलेरो को जब्त कर चालक के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here