Home छत्तीसगढ़ मां सुषमा के शुभ हाथों से “Dr. Soni’s Gastro Liver Clinic” कोरबा...

मां सुषमा के शुभ हाथों से “Dr. Soni’s Gastro Liver Clinic” कोरबा को समर्पित, CMHO डॉ SN केसरी रहे मौजूद

202
0
Oplus_16908288
कोरबा। मेन रोड कोसाबाड़ी स्थित नवीन चिकित्सा संस्थान सोनी गेस्ट्रो लिवर क्लीनिक का शनिवार शाम उद्घाटन किया गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ हरीश सोनी एमबीबीएस, एमडी (एमडी मेडिसिन) की माताजी श्रीमती सुषमा सोनी के करकमलों से भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर आयोजित भव्य समारोह में जिल्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
पेट और हाजमे की गंभीरतम बीमारियों का कारगर और सटीक इलाज आज हर परिवार की जरूरत बन चुका है। जिलेवासियों की सेहत से जुड़ी की इस समस्या से राहत की अत्याधुनिक और समुचित इलाज का उद्देश्य लेकर शनिवार 8 नवंबर की शाम Dr. Soni’s Gastro Liver Clinic का भव्य शुभारंभ किया गया।
बंधन बैंक के पास, मेन रोड, कोसाबाड़ी, कोरबा में प्रारंभ हो रहे Dr. Soni’s Gastro Liver Clinic के डायरेक्टर डॉ हरीश सोनी (MBBS, MD (MD Medicine), FAGEroenterology, Hepatology & Advanced Gl Endoscopy) – Fellow Former Physician: Max Hospital, Delhi) ने बताया कि सोनी गेस्ट्रो लिवर क्लीनिक (एंडोस्कोपी सेंटर) में संपूर्ण गैस्ट्रोकेयर की सुविधा अब हमारी ऊर्जानगरी में मिल सकेगी। एक ही छत के नीचे पेट, लीवर, मोटापा और पाचन तंत्र की बीमारियों का सम्पूर्ण इलाज आपके अपने शहर चौबीस घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेगा। इन परेशानियों के लिए बड़े शहरों की दौड़ से जिलेवासियों को मुक्ति मिल सकेगी। उद्घाटन के अवसर पर जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक, समाजसेवी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पेट, लीवर, मोटापे से संबंधित इन प्रमुख बीमारियों का इलाज
0 पेट में जलन व एसिडिटी
0 पेट के छाले
0 हिचकी आना
0 मुंह में कड़वा या खट्टा पानी
0 खाना निगलने की समस्या
0 शराब जनित लीवर की बीमारियां
0 लीवर सिरोसिस
0 हेपेटाइटिस ए.बी.सी.डी.ई.
0 लीवर व तिल्ली का बढ़ना
0 फैटी लीवर
0 खून की उल्टी या खूनी दस्त
0 कब्ज या दस्त होना
0 पेट की टीबी
0 कैंसर की जाँच व उपचार परामर्श
0 पेंक्रियाज की जटिल बीमारियां
0 अल्सरेटिव कोलाईटिस
0 आंतों की सूजन
0 बच्चों द्वारा सिक्का या अन्य सामान निगलना
0 पीलिया
0 पेट में पानी भरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here