Home छत्तीसगढ़ लाल किले के पास कार में विस्फोट, 9 की मौत, UAPA के...

लाल किले के पास कार में विस्फोट, 9 की मौत, UAPA के तहत केस दर्ज, 7 बार बेची गई कार का आखिरी मालिक पुलवामा का बताया जा रहा, आज हाई-लेवल मीटिंग

120
0
लाल किले के पास सोमवार की शाम एक चलती कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ, 9 की मौत और 16 घायल हुए हैं। मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि उक्त कार 7 बार बेची गई और उसका आखिरी मालिक पुलवामा का बताया जा रहा। आज हाई-लेवल मीटिंग होगी।
दिल्ली लाल किला आतंकी हमले को लेकर हलचल तेज हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार सुबह एक अहम बैठक बुलाई है। हमले में इस्‍तेमाल i 20 कार में हरियाणा नंबर की रजिस्‍टर्ड गाड़ी का इस्‍तेमाल हुआ। यह गाड़ी एक साल में सात बार बेची गई। आपको बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास चलती कार में बीती शाम 6.52 बजे जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर आई, लेकिन घटना के 3 घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद अस्पताल से जारी सूची में 9 मौतों की जानकारी दी गई।
गृह मंत्री शाह ने बताया- ‘एक i-20 कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ है।’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सलमान ने इसे पुलवामा के तारिक को बेची थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि ब्लास्ट फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ।
जिस i 20 कार का इस धमाके में उपयोग किया गया, वह हरियाणा की है। इसे कई बार खरीदा और बेचा गया। आखिरी मालिक पुलवामा का बताया जा रहा है। गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ पर यह कार रजिस्‍टर्ड बताई जा रही है। यह एक साल में 7 बार बेची जा चुकी है। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था। मौके से बरामद मलबे में आईईडी के अवशेष मिले हैं। एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। धमाके में 9 लोगों की मौत और 16 के घायल होने की पुष्टि हुई है।
NIA, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें मिलकर पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी मॉड्यूल की कड़ियों को खंगालने और जोड़ने में जुटी हैं। दिल्ली में इस समय हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here