Home छत्तीसगढ़ सेल की तरह Coal india में भी इसी साल अफसर-कर्मियों की ग्रेच्युटी...

सेल की तरह Coal india में भी इसी साल अफसर-कर्मियों की ग्रेच्युटी सीलिंग 25 लाख होने के संकेत

58
0

कोल इंडिया के कामगारों के लिए उम्मीद भरी खबर मिल रही है। CIL में इस वर्ष अफसर और कर्मियों के लिए ग्रेच्युटी की सीलिंग 20 लाख से बढ़कर 25 लाख रुपए होने की संभावना बन सकती है। सेल में ग्रेच्युटी सीलिंग में वृद्धि के बाद कोल इंडिया में भी इसी तरह की वृद्धि की मांग की जा रही है। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने इस संबंध में सकारात्मक संकेत दिए हैं।


धनबाद। अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में भी इसी वर्ष ग्रेच्युटी सीलिंग 20 लाख से 25 लाख रुपए हो जाएगी।

Coal India के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले पर विचार किया जा रहा है। सेल में ग्रेच्युटी सीलिंग में वृद्धि हुई है तो कोल इंडिया में भी वृद्धि तय है। मालूम हो कि वर्तमान में कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में ग्रेच्युटी की सीलिंग 20 लाख रुपए है।

इधर कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि एसोसिएशन को भी प्रबंधन की ओर से मामले में सकारात्मक संकेत दिया गया है। मालूम हो कि सेल में ग्रेच्युटी सीलिंग 25 लाख किए जाने के बाद कोल सेक्टर में सीएमओएआई एवं ट्रेड यूनियनों की ओर से ग्रेच्युटी सीलिंग बढ़ाने की मांग की जाने लगी है। सेल की तरह कोल इंडिया भी शिड्यूल ए कंपनी है। बेहतर मुनाफे में है। वीडीए भी 50 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में ग्रेच्युटी सीलिंग में वृद्धि होनी ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here