छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए बी.ई./बी.टेक. किसी भी संकाय में बी.फार्मा/बी.सी.ए./बी.बी.ए./बी.ए./बी.एस.सी./बी. कॉम किसी संकाय में स्नातक, डिप्लोमा इंजीनियरिंग किसी भी संकाय में योग्यताधारी युवाओं से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21.11.2025 आवेदन पत्रों को दिनांक 21.11.2025 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय सुबह 11.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
कार्यालय-मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसथान एवं विकास) द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारक अभ्यर्थियों से (अप्रेंटिसशिप) प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि चयन की प्रक्रिया प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिस हेतु स्नातक/ डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्ण की जाएगी।
पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड कर सभी विवरण भरें।
भरे हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजें:
Executive Director (Training & R&D), CSPDCL, Kota Road, Gudhiyari, Raipur (C.G.) – 492001
अंतिम तिथि: 13 दिसंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक।
प्रशिक्षण अवधि :- उम्मीदवारों का (अप्रेंटिसशिप) प्रशिक्षण मात्र एक (01) वर्ष की अवधि के लिए होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छ.स्टे.पा. डिस्ट्री. कं.लि. में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होगें।
जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है/कर रहें हैं. वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।
चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय, एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेन्टिसशिप एक्ट, 1961 (आस अमेंडेड इन 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं की है।
आवेदक छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अति आवश्यक है।
आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा :-
10वीं एवं 12वीं की अंक सूची की छायाप्रति ।
स्नातक/डिप्लोमा की अंक सूची/प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) का पंजीकरण फॉर्म जिसमें पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण भरे जाते हैं।