Home छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला सहायक, शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालयों...

प्रयोगशाला सहायक, शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालयों में 14985 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन जारी, यहां देखें विस्तृत जानकारी

1
0
Oplus_16908288

केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति में विभिन्न शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इनमें लाइब्रेरियन, प्रयोगशाला सहायक, शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक कुल 14985 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है। किस पद पर कितनी रिक्तियां भरी जाएंगी, वेतन, शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा समेत पूरी जानकारी यहां बताई जा रही है।


केंद्रीय विद्यालय संगठन (जिसे अब केवीएस कहा जाएगा) भारत सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, इसके 25 क्षेत्रीय कार्यालय आगरा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, गुड़गांव, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रायपुर, रांची, सिलचर, तिनसुकिया और वाराणसी में स्थित हैं। इसके अलावा, देश भर में 1288 केंद्रीय विद्यालय (केवी) कार्यरत हैं, जिनमें 3 विदेश में भी हैं। इसके पाँच क्षेत्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (ZIET) भी हैं। केवी कक्षा 12वीं तक सह-शिक्षा वाले विद्यालय हैं और छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित हैं।


नवोदय विद्यालय समिति (जिसे अब एनवीएस कहा जाएगा) शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन है। इसका मुख्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) में है, इसके 8 क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, पुणे और शिलांग में हैं और तमिलनाडु राज्य को छोड़कर पूरे भारत में 653 जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) कार्यरत हैं। जेएनवी सह-शिक्षा वाले, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक के पूर्णतः आवासीय विद्यालय हैं और मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। जेएनवी पूर्णतः आवासीय संस्थान होने के कारण, शिक्षकों को विद्यालय परिसर में ही रहना होता है, जिसके लिए उपलब्ध होने पर उन्हें निःशुल्क आवास प्रदान किया जाता है। सामान्य शिक्षण कर्तव्यों के अतिरिक्त, शिक्षकों को आवासीय विद्यालयी शिक्षा प्रणाली से जुड़ी जिम्मेदारियाँ भी निभानी होती हैं, जैसे हाउस मास्टरशिप, उपचारात्मक और पर्यवेक्षी अध्ययन, पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन, प्रवास पर छात्रों को ले जाना और अन्य आधिकारिक उद्देश्य और सामान्य रूप से छात्रों के कल्याण की देखभाल करना। पदधारी की परिवीक्षा अवधि के दौरान, नौकरी के लिए उपयुक्तता निर्धारित करने हेतु शिक्षण क्षमता के अतिरिक्त, इन सभी क्षेत्रों में प्रदर्शन का भी मूल्यांकन किया जाएगा। प्रवेश नीति के अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले कम से कम एक-तिहाई छात्र छात्राएँ होते हैं, इसलिए, जवाहर नवोदय विद्यालयों में छात्राओं की संख्या के अनुपात में और नवोदय विद्यालय की प्रशासनिक आवश्यकता के अनुसार पुरुष और महिला शिक्षकों की नियुक्ति करने का प्रयास किया जाएगा, बशर्ते कि वे सामान्य पात्रता शर्तें पूरी करें। हालाँकि, इस संबंध में महिला शिक्षकों के लिए कोई अलग आरक्षण नहीं है।

सीबीएसई (शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन), केवीएस और एनवीएस की ओर से, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति में विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर सीधी भर्ती हेतु पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से संबंधित प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइटें, क्रमशः https://www.cbse.gov.in/https://kvsangathan.nic.in/ और https://navodaya gov.in/ देखें।

चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक नियुक्ति के समय भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है और किसी भी परिस्थिति में स्टेशन/क्षेत्र परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। नवोदय विद्यालय समिति में टीजीटी (क्षेत्रीय भाषा) के पद पर नियुक्ति के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से केवल भाषाई राज्य के बाहर ही तैनात किया जाएगा।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 14985 पदों के लिए भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके तहत केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 14985 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए सभी भारतीय पुरुष और महिला अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती के लिए आवेदन 14 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 14985 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन के लिए 9126 पद और नवोदय विद्यालय समिति के लिए 5859 पद रखे गए हैं केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती में पोस्ट के अनुसार पदों की संख्या यहां पर उपलब्ध करवा दी है।

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पोस्ट के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है जिनकी जानकारी यहां पर टेबल में उपलब्ध करवा दी है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क केवल आरएस500 रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती में पोस्ट के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है सभी पोस्ट की आयु सीमा यहां टेबल में उपलब्ध करवा दी है इसमें आयु सीमा की गणना 4 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती में पोस्ट के अनुसार शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं पास से लेकर डिग्री – डिप्लोमा तक रखी गई है सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता यहां टेबल में उपलब्ध करवा दी गई है जिससे अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।


आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

https://rajasthanvacancy.com/wp-content/uploads/2025/11/KVS-and-NVS-Recruitment-2025-Notification-14985-Posts.pdf


आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html


केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन पदों के अनुसार सीबीटी एक्जाम, स्किल टेस्ट, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना है।

इसके बाद होम पेज पर लेटेस्ट सीबीएसई सेक्शन में केवीएस एंड एनवीएस रिक्रूटमेंट 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।

फिर अभ्यर्थी को ऑफिशल नोटिफिकेशन पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है।

इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।

अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।

अपने सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।

अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here