Video:- NTPC टाउनशिप स्थित शिव मंदिर में सुबह 10 बजे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केएसटीपीपी कोरबा के कुमार पुरूषोत्तम, उप कमांडेंट व निरीक्षक कार्य एच रहमान के नेतृत्व में दो घंटे चलाया साफ सफाई अभियान।
कोरबा(theValleygraph.com)। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ और हरित बनाना है। इस अभियान के तहत देशभर में जगह-जगह सफाई अभियान आयोजित किए जाते हैं। स्वच्छ भारत अभियान ने भारतीय समाज को स्वच्छता के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता के साथ जोड़ने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस कार्य में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बल सदस्य भी निरंतर योगदान कर रहे हैं।
सुरक्षा बल सदस्यों के लिए एक गर्व का पल: कुमार पुरुषोत्तम
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केएसटीपीपी कोरबा के उप कमांडेंट कुमार पुरूषोत्तम ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सदस्यों के लिए एक गर्व का पल होता है, क्योंकि वे अपने देश के स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर अपने सेवानिवृत्त करते हैं। इस अभियान के माध्यम से वे देश को स्वच्छ और हरित बनाने के सपने को पूरा करने में मदद करते हैं और अपने सामाजिक जवाबदेही का भी पूरा उत्तरदायित्व निभाते हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के बल सदस्यों के लिए न केवल एक कार्यक्रम होता है, बल्कि यह एक सशक्त संदेश भी होता है कि स्वच्छता की रक्षा और प्रोत्साहन हम सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह के अभियान से हम सभी को स्वच्छ भारत अभियान के महत्व को समझने और उसमें भाग लेने की प्रेरणा मिलती है, जिससे हम एक स्वच्छ और हरित भारत की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…