Home छत्तीसगढ़ आनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन आवेदन भरने की तिथि बढ़ी, विलंब शुल्क...

आनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन आवेदन भरने की तिथि बढ़ी, विलंब शुल्क समेत 22 नवंबर तक वक्त

146
0

कॉलेजों में आनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन आवेदन भरने की तिथि बढ़ाई गई है। संबंधित स्टूडेंट्स को विलंब शुल्क समेत 22 नवंबर तक वक्त दिया गया है।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने सत्र 2025-26 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की है। 250 रुपए के विलंब शुल्क सहित आनलाईन परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है।


बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा 17.10.2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र 2025-26 के लिए भराए जा रहे परीक्षा एवं नामांकन आवेदन की तिथि में वृद्धि की गई है। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन परीक्षा/नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी, आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालय/वि.वि.शिक्षण विभाग में जमा करने की तिथि 24 नवंबर है। साथ ही महाविद्यालयों को छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन परीक्षा/नामांकन आवेदनों की सूची (एनरोलमेंट रिटर्न/रोल लिस्ट 2025-26) पोर्टल से डाउनलोड कर सूची के क्रम में परीक्षा आवेदनों की आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य और आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति विधिवत अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने के लिए 28 नवंबर तक का समय दिया गया है।


कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने महाविद्यालय के सभी संबंधित छात्र छात्राओं को निर्धारित समयावधि में नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर हार्डकॉपी जमा करने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here