कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में गुरुवार 20 नवंबर को दादा-दादी दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर का उद्देश्य बच्चों और उनके दादा-दादी के बीच प्यार और सम्मान के बंधन को और अधिक मजबूत करना था।
विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार साहू, श्रीमती मालश्री बल्हाल तथा कार्यक्रम में आए हुए दादा-दादी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी के साथ मंच साझा किए और उनके साथ बिताए गए यादगार पलों को कविता, नृत्य और नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपने दादा-दादी के प्रति अपने प्यार और कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही प्राचार्य श्री साहू ने अपने उद्बोधन में अपने अनुभव , मार्गदर्शन से अनुग्रहित किया तथा आए हुए दादा दादी जी को संदेश भी दिया कि वे अपने संस्कारों और विचारों को बच्चों तक अवश्य पहुंचाएं।
दादा-दादी ने भी बच्चों को अपने अनुभवों और जीवन की शिक्षाओं से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का महत्व समझाया।
कार्यक्रम के अंत में दादा-दादी ने विभिन्न खेलों और गतिविधियों में भाग लिया, जिससे वातावरण और भी आनंदमय हो गया। सबसे वरिष्ठ तथा खेल में विजेता हुए दादा दादी को सम्मानित करते हुए पुरस्कार भेंट स्वरूप दिए गए।
यह दिन सभी के लिए यादगार रहा। कार्यक्रम का संचालन आंचल बाजपेई ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक देवांगन, कुंती कुमारी मिंज, श्रीमती सुषमा ध्रुव, श्रीमती दीक्षा गुप्ता, श्रीमती रश्मि, परवेज तथा सौरभ आनंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रकार, दादा-दादी दिवस ने पारिवारिक मूल्यों और संबंधों को सुदृढ़ करने का एक सार्थक प्रयास किया।






