Home छत्तीसगढ़ CG बोर्ड परीक्षा: 10वीं के 21 दिन तो 27 दिनों में खत्म...

CG बोर्ड परीक्षा: 10वीं के 21 दिन तो 27 दिनों में खत्म होंगे 12वीं बोर्ड के पर्चे, यहां देखिए टाइमटेबल

260
0

छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के टाइमटेबल जारी कर दिए हैं। 10वीं के पर्चे 21 दिन तो 12वीं बोर्ड के पर्चे 27 दिनों में खत्म होंगे।


रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नया साल लगने से पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का समय सारणी जारी कर दिया है। कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया। उन्होंने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च को खत्म होगी। दूसरी ओर 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च को खत्म होगी। दोनों बोर्ड कक्षाओं में होली के दिन की परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा में लगभग प्रदेशभर से लगभग 6 लाख विद्यार्थी में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here