नौकरी की तलाश कर रहे B.Com स्नातक और 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा धारी युवाओं के लिए काम की खबर है। जिला पंचायत जांजगीर में लेखा सह एमआईएस सहायक (संविदा) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। वेतनमान एकमुश्त मासिक ₹ 23350/- निर्धारित किया गया है।
सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र पत्र क्रमांक/306/3433/2024/22-1 नया रायपुर, दिनांक 17 जनवरी, 2025 एवं राज्य मिशन संचालक एस.आर.एल.एम. प्रकोष्ठ, विकास आयुक्त कार्यालय, विकास भवन नया रायपुर, अटल नगर का पत्र कमांक /3357/वि-6/एनआरएलएम/हर&ए/2025 नया रायपुर, अटल नगर दिनांक-17.01.2025 के परिप्रेक्ष्य में कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर-चांपा में गठित चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला/विकासखण्ड स्तर पर स्वीकृत रिक्त पद लेखा सह एमआईएस सहायक (संविदा) पद हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 8. 12.20 तक कार्यालयीन समयः 5.00 बजे तक विज्ञापन में दर्शित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेजों तथा नवीनतम फोटो स्व-प्रमाणित प्रति साथ कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) 495668 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल या अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा एवं अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को स्वमेव निरस्त माना जाएगा।
लेखा सह एमआईएस सहायक-विज्ञापित पद-1 अ.पि.व. (मुक्त) (वेतनमान एकमुश्त मासिक रु 23350/-)
भर्ती प्रकार संविदा (NRLM – Bihan) के पद का नाम लेखा सह एमआईएस सहायक है। कुल पद 1 (अ.पि.व. मुक्त) है और आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन अनुसार कार्यालयीन समय तक (5 PM) निर्धारित की गई है।
अधिकृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://cdn.s3waas.gov.in/s335f4a8d465e6e1edc05f3d8ab658c551/uploads/2025/11/17637268621445.pdf




