Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बंग समाज का...

राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बंग समाज का भव्य सामूहिक गायन समारोह आयोजित

65
0

कोरबा। बंग समाज कोरबा के समस्त बंगबंधुगणों द्वारा शनिवार को डीडीएम रोड स्थित कावेरी बैंक्वेट हॉल में संध्या 7:00 बजे श्री बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित हमारे गौरवशाली राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक गायन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए कोरबा बंग समाज के सदस्यों द्वारा कई दिनों से वाद्य यंत्रों के साथ सुर से सुर मिलाकर अभ्यास किया जा रहा था। जिसे 22 नवंबर को कावेरी बैंक्वेट हॉल में लयबद्ध तरीके से कोरबा बंग समाज द्वारा राष्ट्रगीत को सम्मान देते हुए प्रसिद्ध तबला वादक एवं प्राध्यापक डाॅ कुणाल दासगुप्ता एवं हारमोनियम में हैप्पी पाल को संगत देते हुए अतिन मंडल, अमित बैनर्जी, राजा मुखर्जी, उदय चैटर्जी, समित हालदार, प्रवीर कुमार दत्ता, हैप्पी पाल, मोनिका घोष, तुलसी मोइरा, रोमा मंडल द्वारा सुमधुर वंदे मातरम को सांगीतिक स्वरांजली दी गई। इस कार्यक्रम में कोरबा बंग समाज के सदस्यगण परिवार सहित उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here