स्कूल गेम्स की नेशनल चैंपियनशिप में CG का प्रतिनिधित्व करेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी डोलेश

Share Now

कोरबा(thevalleygraph.com)। शालेय खेल प्रतियोगिता में जिले के होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी डोलेश डनसेना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अगले लेवल के चैलेंज में अपनी खेल प्रतिभा दिखाने जगह पक्की कर ली है। राज्य स्तरीय स्पर्धा में कई चरण की चुनौतियां पार करते हुए उसने तृतीय स्थान दिया किया था और अब वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोरबा व छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने चुना गया है। डोलेश की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कोरबा जिला बैडमिंटन संघ ने शुभकामनाएं दी हैं।

यह राज्य स्तरीय स्पर्धा राजनांदगांव में आयोजित की गई थी। जिसमें पांच संभाग के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। डोलेश ने बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में जगह बनाई। उसने बैडमिंटन के एकल वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और बहन के साथ अपने खेल गुरुओं को दिया है। उनके पिता पुरुषोत्तम डनसेना शासकीय विभाग में स्टेनोग्राफर हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की प्रारंभिक कक्षाओं से ही खेलों के प्रति डोलेश की विशेष रुचि रही है। खासकर बैडमिंटन में उसने अपने कौशल को निरंतर विकसित करने कड़ी मेहनत करता रहा। इसलिए परिवार की ओर से उसे सतत प्रोत्साहित किया गया और उसने भी अपनी प्रतिभा को साबित किया है। इसी कड़ी में ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्टेट में भी क्वालीफाई किया। अब उसे नेशनल में भी अपने खेल हुनर को प्रदर्शित करने का मौका हासिल किया है। उसकी इस सफलता पर पूरे परिवार में हर्ष है। नेशनल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है। उल्लेखनीय होगा कि इसी वर्ष छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 22 वीं जूनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा 2023 के मुकाबलों में भी डोलेश ने उम्दा प्रदर्शन किया था।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

भारत सरकार की इस नवरत्न कंपनी में 171 पदों के लिए होगी भर्ती, 26 हजार से एक लाख तक वेतन, योग्यता हो तो जाने न दें ये मौका

भारत सरकार के उद्यम और नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NCL) ने अपनी नेयवेली (तमिलनाडु)…

1 day ago

पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, डीएसपी पंकज…

2 days ago