Home छत्तीसगढ़ नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने दिखाई सख्ती, सड़क किनारे चल रहे...

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने दिखाई सख्ती, सड़क किनारे चल रहे 12 दुकानों को जगह खाली करने नोटिस, नहीं तो जब्त होंगे सामान

28
0

नगर निगम कोरबा के अतिक्रमण दस्ते एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे चल रही दुकानों को हटाने अभियान चलाया। 12 दुकानों को जगह खाली करने नोटिस जारी किए गए हैं।


कोरबा। बुधवार को नगर पालिक निगम कोरबा के अतिक्रमण दस्ते ने सड़क किनारे अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान चलाया। मुख्य सड़क के किनारे ठेला, गुमटी और अस्थाई दुकान लगाने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए जगह खाली करने का निर्देश दिया। कंबल दुकानों समेत लगभग एक दर्जन दुकानदारों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने का निर्देश जारी किया गया है। नोटिस के बाद भी जगह खाली नहीं करने पर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की जाएगी।

खास तौर पर शहरी इलाको में सड़क के किनारे इन दिनों बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है। लोग किराना दुकान से लेकर रोजमर्रा के जरूरत के सामानों की बिक्री कर रहे हैं। सड़क किनारे ही अस्थाई दुकाने लगाई जा रही हैं। नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को ऐसे लोगों को समझाईश दी है और सड़क के किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय करने वालों को जगह खाली करने की मोहलत भी दी है। इसके बाद कार्यवाही की जाएगी।

—-

शहर की सुंदरता पर लगा रहे ग्रहण

नगर निगम द्वारा सड़क किनारे लाखों रुपए खर्च कर सौंदर्याकरण कराया गया है। शहर का सजाया संवारा गया है। सड़क के किनारे ठेला और दुकान लगाकर कब्जा कर सुंदरता पर ग्रहण लगाया जा रहा है। घंटाघर चौक के पास कई ऐसे मोबाइल दुकान, ठेला, दूध व्यवसायी और फूल बेचने वाले हैं, जिनके चलते सड़क पर ही लोग वाहन खड़ी कर खरीदारी करने लगते हैं। शहर के बुधवारी, घंटाघर, सुभाष चौक के अलावा कोसाबाड़ी मुख्य चौक पर सड़क किनारे दुकान लगाते देखा जा सकता है। जिसके कारण शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है।


नहीं तो जब्ती व चालानी कार्रवाई की जाएगी

शहर के सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम का अमला सख्त हो गया है। अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को समझाइश देने के बाद नोटिस जारी किया गया है। एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने कहा गया है।

ऐसा नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ जब्ती व चालानी कार्रवाई की जाएगी।

शहर के मुख्य मार्गों के किनारे गर्म कपड़ों सहित अन्य दुकाने लगा ली गई है। जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है। जिसे देखते हुए बुधवार की सुबह यातायात पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ता के द्वारा बुधवारी मुख्य मार्ग से घंटाघर तक सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को समझाइश दी गई। 24 घंटे के भीतर दुकान को सड़क किनारे से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल टीम की कार्रवाई को देखते हुए सड़क के अंदर तो कर ली है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में नहीं हटाया जाता है तो उनके खलिाफ कार्रवाई की जा सकती है। सड़क के किनारे दुकान लगाए जाने पर जाम व सड़क हादसों की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम और यातायात पुलिस के द्वारा इससे पहले भी कई बार शहर में अवैध कब्जा और अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आते और सड़क किनारे ही दुकान लगाते हैं, जिसके चलते यातायात बाधित हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here