Home छत्तीसगढ़ छोटी शुरुआत कर बड़े अनुभव अर्जित करें, जो अच्छे करियर के रास्ते...

छोटी शुरुआत कर बड़े अनुभव अर्जित करें, जो अच्छे करियर के रास्ते ऊंचे वेतन व ऊंची पोजीशन तक पहुंचाएंगे : दीपेश भारती

6
0

कमला नेहरू कॉलेज में रोजगार मेला का शुभारंभ, जिला रोजगार अधिकारी दीपेश भारती रहे मौजूद


कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में गुरुवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला रोजगार अधिकारी दीपेश भारती की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि आप अपने कौशल, मेहनत व आत्मविश्वास से रोजगार प्राप्त करें। छोटी शुरुआत कर अनुभव अर्जित करें। धैर्य, लगन के साथ आपके यही छोटे बड़े महत्वपूर्ण अनुभव, आपको ऊंचे वेतन व ऊंची पोजीशन और उत्कृष्ट करियर तक पहुंचाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी ने इस कार्यक्रम में 9 कंपनियों को महाविद्यालय आमंत्रित कर 194 पदों के लिए जिले भर के युवाओं का साक्षात्कार करवाया। 12वीं तथा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युव‌ा‌ओं को रोजगार पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन की आवश्यकता तथा उसके महत्व में अवगत करवाया। रोजगार मेला में उत्कर्ष स्मॉल फायनेंस बैंक कोरबा, फोन पे कोरबा, रोजगार सृजन कोरबा, सिटी डेंटल कोरबा, प्राईमरिका लाईफ इंश्योरेंस कोरबा, एस.बी. इंटरप्राइजेस कोरबा, रेडमून क्लब इंटरनेशनल प्राईवेट लिमि. कोरबा, कैलाश ऑटो एजेंसी कोरबा, वेदान्ता स्कील स्कूल लर्नेट स्कील लिमिटेड कोरबा के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर युवाओं का साक्षात्कार लिया। महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी महाविद्यालय अनिल राठौर ने आभार व्यक्त किया। रोजगार मेला में 135 युवाओं में पंजीयन करवाकर साक्षात्कार दिया।


यह बात गांठ बांध लें कि जो जिज्ञासु होगा वह अपना श्रेष्ठ स्थान खोज लेगा : डॉ प्रशांत बोपापुरकर

आज रोजगार आपके द्वार आया है। आप सभी को रोजगार पाने की प्रक्रियाओं को जानना, समझना व उसके अनुसार साक्षात्कार में सहभागिता करना है। महाविद्यालय प्रबंधन का यह सदैव प्रयास रहा है कि युवाओं को योग्यतानुरूप काम या रोजगार मिले। वे कार्य के माध्यम से अनुभव अर्जित कर सकारात्मक जीवन की ओर अग्रसर रहें। यह बात गांठ बांध लें कि जो जिज्ञासु होगा वह अवश्य स्थान खोज लेगा। परिचय सत्र का संचालन रासेयो जिला संगठक वायके तिवारी के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here