कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
कोरबा। एनसीसी युवाओं की आदत में एकता और अनुशासन की सीख भरने के उद्देश्य पर जोर देती है। साथ समाज में उत्साही, जिम्मेदार और देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने में तत्पर नागरिकों के निर्माण का लक्ष्य पूरा करती है। इस उद्देश्य को फलीभूत करने में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में विद्यार्थियों को इस लक्ष्य से जोड़ने हर संभव कवायद की जा रही है।
यह बातें कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता के लिए श्रमदान का संदेश लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहीं। इस वर्ष देशभर में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) द्वारा अपना 78वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की एनसीसी इकाई ने भी यह दिन सेवा और अनुशासन के लिए अर्पित किया। महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने श्रमदान कर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया। कैडेट्स द्वारा मानव स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता की आवश्यकता एवं जागरूकता का संदेश महाविद्यालय प्रांगण और आसपास साफ सफाई की गई। प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ एनसीसी कैडेट्स हरप्रीत सिंह, गौरव सिंह, शीतल राजपूत, शंकर निर्मलकर समेत एनसीसी के अन्य कैडेट्स ने सहभागिता प्रदान की।






