कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र 2025-26 हेतु भरे जा रहे परीक्षा एवं नामांकन आवेदन की पूर्ति करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते तिथि में वृद्धि की गई है। नई तिथि के अनुसार आनलाईन परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन आवेदन भरने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। निर्धारित अंतिम तिथि तक नामांकन आवेदन विलंब शुल्क ₹ 250 एवं परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क ₹200/- समेत 30/11/2025 भरा जा सकता है।
छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आनलाईन परीक्षा/नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी, आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य/आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालय में जमा करने की तिथि 04/12/2025 तक निर्धारित की गई है।
तय समय पर नामांकन एवं परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर हार्डकॉपी जमा करें स्टूडेंट्स: डॉ प्रशांत
कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि अब तक नामांकन अथवा परीक्षा आवेदन नहीं भर पाने वाले छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय से जारी अंतिम तिथि तक प्रक्रिया पूर्ण करें। साथ ही अनिवार्य दस्तावेजों समेत हार्डकॉपी महाविद्यालय में जमा करें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय में संपर्क करें।






