Home छत्तीसगढ़ CTET: नहीं मिलेगा EXAM CITY तय करने का ऑप्शन, CBSE ही करेगा...

CTET: नहीं मिलेगा EXAM CITY तय करने का ऑप्शन, CBSE ही करेगा आवंटित शहर का निर्धारण

115
0
Oplus_16908288

CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर CBSE ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि परीक्षा के लिए आबंटित शहर का निर्धारण CBSE द्वारा ही किया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा EXAM CITY में परिवर्तन का अनुरोध, चाहे कोई भी कारण हो, स्वीकार नहीं किया जाएगा।


CTET परीक्षा के 21वें संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27/11/2025 से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18/12/2025 (रात 11:59 बजे) है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतज़ार किए बिना यथाशीघ्र अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करें। साथ ही, सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में परीक्षा शहर चुनने का कोई प्रावधान नहीं है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर सही एवं प्रासंगिक विवरण भरकर सभी चरणों को पूर्ण करना होगा। परीक्षा शहर का आवंटन सीबीएसई द्वारा आवेदकों को यादृच्छिक आधार पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए आबंटित शहर में परिवर्तन का अनुरोध, चाहे कोई भी कारण हो, स्वीकार नहीं किया जाएगा।


केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 सेशन परीक्षाओं की तारीखों की हाल में घोषणा हो चुकी है। जो शेड्यूल जारी हुआ है, उसके मुताबिक, सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी 2026 को पूरे भारत में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। आवेदक जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here