कोरबा/बिलासपुर। कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। अटल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत सेमेस्टर परीक्षाओं का फाइनल टाइमटेबल जारी कर दिया है। BA, BCOM, BSC, BCA व BBA समेत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 दिसंबर तो तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से प्रारंभ हो रही हैं, जो नौ जनवरी तक चलेंगी।
विस्तृत समय सारणी का पीडीएफ डाउनलोड करने यहां क्लिक करें
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली सत्र 2025-26 हेतु समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेशित स्नातक (बी.ए/बी.एससी./बी.एससी. होम साइंस/बी.सी.ए./बी.कॉम./बी.बी.ए.) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर नियमित / स्वाध्यायी / एटीकेटी परीक्षार्थियों हेतु समय-सारणी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in पर जारी की जा रही है, विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है, कि समय-सारणी का अवलोकन कर लेवें।