Home छत्तीसगढ़ RTE: स्कूल प्रोफाइल अपडेट शुरू होने के साथ ही नए साल की...

RTE: स्कूल प्रोफाइल अपडेट शुरू होने के साथ ही नए साल की पहली तारीख से होगा स्कूलों में निःशुल्क दाखिले की प्रक्रिया का शुभारंभ

612
0
Oplus_16908288

रायपुर/कोरबा। लोक शिक्षा निदेशालय छत्तीसगढ़ द्वारा ऑनलाईन आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अन्तर्गत वर्ष 2026-27 के प्रवेश की कार्यवाही की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसमें बताया गया है कि नए साल की पहली तारीख यानी एक जनवरी को स्कूल प्रोफाइल अपडेट प्रारंभ होने के साथ ही RTE से निःशुल्क प्रवेश की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत् वर्ष 2026-27 हेतु प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयों में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन/भर्ती की कार्यवाही की जानी है। पूर्व में इस कार्यालय द्वारा प्रवेश की प्रकिया एवं ऑनलाईन पद्धति के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए है। इस संबंध में अधिनियम के प्रावधान अन्तर्गत् नोडल अधिकारी की जानकारी, क्षेत्र का निर्धारण, मान्यता संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना, आरक्षित सीटों का निर्धारण, प्रवेश एवं सूचना हेतु आवेदन प्राप्त करना, आवेदन पत्रों की समीक्षा तथा प्रचार-प्रसार, आबंटन प्रकिया, एवं शुल्क की प्रतिपूर्ति व प्रक्रिया हेतु समय सारिणी से आप पूर्व से अवगत् हैं। इसी कम में वर्ष 2025-26 की शुल्क प्रतिपूर्ति राशि का सत्यापन कार्य भी उक्त प्रकिया के साथ-साथ किया जाना है।


ऐसे पूर्ण होगी प्रक्रिया

1. स्कूल प्रोफाइल अपडेट – जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026

2 . नोडल प्राचार्य, डीईओ द्वारा सत्यापन, (सीट प्रकटीकरण)- 1 जनवरी 2026 से 07 फरवरी 2026

3 छात्र पंजीयन- 16 फरवरी 2026 से 31 मार्च 2026

4 नोडल वेरीफिकेशन- 16 फरवरी 2026 से 31 मार्च 2026

5 लॉटरी एवं आबंटन- 13 अप्रैल 2026 से 17 अप्रैल 2026

6 स्कूल दाखिला- 1 मई 2026 से 30 मई 2026

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here