Home छत्तीसगढ़ 4th Annual Sports Day@VPS : रोचक खेलों में नन्हें खिलाड़ियों की जोर...

4th Annual Sports Day@VPS : रोचक खेलों में नन्हें खिलाड़ियों की जोर आजमाइश देख हर्षित और उत्साहित हुए पेरेंट्स-टीचर व अतिथि

457
0
Oplus_16908288

विनायक पब्लिक स्कूल, बांकी मोंगरा में शनिवार 6 दिसंबर 2025 को चतुर्थ वार्षिक खेल दिवस 2025-26 उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया, मुख्य अतिथि के रूप में जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष दिलीप दुमने एवं जिला ओलम्पिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


कोरबा/बांकी-मोंगरा। शनिवार को बांकी मोंगरा स्थित विनायक पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष दिलीप दुमने एवं जिला ओलम्पिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए बच्चों का उत्साहवर्दीधन किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीक स्वरुप नील गगन में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर खेल के इस आयोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भारतीय कराटे एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अविनाश सेट्टी एवं छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चंद्रा उपस्थित थे।

दिन की शुरुआत अतिथियों द्वारा गुब्बारा विमोचन समारोह के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। गुब्बारा विमोचन समारोह हमारे विद्यालय के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीक था। इस कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न मनोरंजक और प्रतिस्पर्धी गतिविधियों में भाग लिया। इनमें बैलेंसिंग रेस,  फ्रॉग जंप, हुला हूप रेस, फ्लिप द गेम और कई अन्य शामिल हैं। पेनकैक सिलाट, ताली योग और एरोबिक डांस के प्रदर्शन सहित विशेष प्रदर्शनों ने अनुशासन और टीम वर्क का प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और जीवन में खेलों के महत्व पर ज़ोर दिया। यह कार्यक्रम गर्व और खुशी की भावना के साथ समाप्त हुआ, जिससे सभी लोग प्रेरित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here