Home छत्तीसगढ़ कृषि कॉलेज के स्वयंसेवकों ने किसानों को सिखाए खेती के नवाचार, गांव...

कृषि कॉलेज के स्वयंसेवकों ने किसानों को सिखाए खेती के नवाचार, गांव के बुनियादी अनुभव से हुए रूबरू : सरपंच मनोज टेकाम

227
0
Oplus_16908288

ग्राम पंचायत सिंघिया में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा, कोरबा की NSS इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर आयोजित

कोरबा। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सिंघिया में किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती सरस्वती देवी जायसवाल सदस्य जनपद पंचायत, मनोज कुमार टेकाम सरपंच ग्राम सिंधिया उप सरपंच देवनारायण शांडिल्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश कुमार डिक्सेना रहे एवं अध्यक्षता अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ एस एस पोर्ते ने की। शिविर विगत 6 दिन से अनवरत चल रहा था, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दैनिक गतिविधि के माध्यम से ग्राम में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। विशेष रूप से स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, शिक्षा पर अभियान, एसआईआर के लिए मतदाता जागरूकता अभियान एवं अन्य गतिविधि की जाती रही। शिविर समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरस्वती देवी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों से सीखने की जरूरत है। उन्हें ग्रामीण से भी अनुभव लेने की आवश्यकता है, जिससे वे जिसकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उसका सदुपयोग समाज में किया जा सके। जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री डिक्सना ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयंसेवक राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनमें हर कार्य करने की क्षमता और दक्षता होती है। ग्राम पंचायत सिंघिया के सरपंच मनोज कुमार टेकाम ने अपने उद्बोधन में कहा की विगत 7 दिवस से राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवकों ने गांव और किसानों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता लाई जा रही है। उन्होंने न केवल सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास किया, साथ ही साथ कृषि संबंधी भी नवाचारों से रूबरू किया। अपने शैक्षणिक अवधि के दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य में सहयोग किया गया, उस पर चर्चा की। भविष्य के लिए छात्रों को ऊर्जा लेकर नए और सतत कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ एसएस पोर्ते ने कहा कि विगत दिनों से जो समाज के हित में काम करते रहे और जिस तरीके से यहां पर आप लगातार समाज को जागरूक करने एवं समाज के हित में काम करते रहे हैं, उसी तरीके से शिक्षा प्राप्त कर भविष्य संवारने में स्वयं के साथ-साथ सामाजिक हित का कार्य जरूर करें।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशन भारद्वाज द्वारा सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सिंधिया के सरपंच आए हुए मुख्य अतिथि अध्यक्षता कर रहे हुए अधिष्ठाता डॉ पोर्ते, समस्त ग्रामीण जन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं का हार्दिक अभिनंदन ज्ञापित किया। उन्होंने ग्राम सिंघिया में किए गए कार्यों का भी उल्लेख अपने उद्बोधन में किया। कार्यक्रम में स्थानीय छात्राओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के नाटक नुक्कड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। कार्यक्रम में श्रीमति संगीता साव प्राचार्य सजेस सिंघिया, बीआर जाटवर कार्यक्रम अधिकारी सेजेस, डॉ साधना साहा का विशेष सहयोग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here