केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर, कोरबा में स्काउट एवं गाइड्स ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
कोरबा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में सोमवार 8 दिसंबर को विद्यालय के स्काउट एवं गाइड्स ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया। देश एवं देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध सशस्त्र सेना के जवानों के शौर्य, साहस, वीरता एवं पराक्रम को याद करते हुए उन्हें उनके त्याग एवं बलिदान के लिए नमन किया गया। कक्षा पहली, पांचवीं एवं सातवीं के छात्र छात्राओं ने वीरता और बलिदान पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। आकर्षक नाट्य के मंचन में उन्होंने बताया कि एक सैनिक के लिए राष्ट्र सेवा सर्वोपरि होता है। वे देश की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसके बाद स्काउट एवं गाइड्स ने जागरुकता रैली निकाली। भारत माता की जय एवं सशस्त्र सेना झंडा दिवस अमर रहे का नारा बुलंद कर रहे थे। नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं गीत की धुन गाते-गुनगुनाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बीएस अहीरे, जी आर जांगड़े, रविकांत यादव, ईश्वरी रजक, रितु, अंजलि गुप्ता, कोमल गुप्ता समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।






