Home छत्तीसगढ़ कौशल विकास एवं प्लेसमेंट अवसरों को सशक्त करने एआईसीईसीटी व कमला नेहरू...

कौशल विकास एवं प्लेसमेंट अवसरों को सशक्त करने एआईसीईसीटी व कमला नेहरू कॉलेज में एमओयू

52
0
Oplus_16908288

कमला नेहरू कॉलेज कोरबा के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर एवं एआईसीईसीटी की ओर से एक्जीक्यूटिव प्लेसमेंट ऑफिसर आकाश राखोंडे ने इस MOU पर हस्ताक्षर किए।

कोरबा। देश की अग्रणी स्किल डेवलपमेंट एवं शिक्षा संस्था एआईसीईसीटी ने कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के साथ एक महत्वपूर्ण मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को कौशल आधारित प्रशिक्षण, इंटर्नशिप एवं बेहतर रोजगार अवसर प्रदान करना है। इस एमओयू पर कमला नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर एवं एआईसीईसीटी की ओर से एक्जीक्यूटिव प्लेसमेंट ऑफिसर आकाश राखोंडे ने हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर, उद्योग की आवश्यकता के अनुसार स्किल डेवलपमेंट एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम, एआईसीईसीटी के राष्ट्रीय नियोक्ता नेटवर्क के माध्यम से प्लेसमेंट सहायता, छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन, रोजगार उन्मुख कार्यशालाएं एवं सत्र, एनसीएसडीई, स्किल इंडिया, पीएमकेवीवाई से संबंधित पहलों में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

आकाश राखोंडे ने कहा कि यह साझेदारी छात्रों को उद्योग-तैयार कौशल प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। एआईसीईसीटी के प्रशिक्षण संसाधन और राष्ट्रीय स्तर के नियोक्ताओं से जुड़े नेटवर्क से छात्रों को नए अवसर प्राप्त होंगे।


यह सहयोग विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम बनाएगा: डॉ प्रशांत बोपापुरकर

डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने इस एमओयू की सराहना की और कहा कि यह सहयोग कॉलेज के विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम बनाएगा।

यह साझेदारी कोरबा के छात्रों को उच्च गुणवत्ता के कौशल प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और रोजगार अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here