यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले जान लें, अगले बुधवार से छह दिन प्रभावित रहेगा 35 ट्रेनों का परिचालन

Share Now

राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने के कार्य के चलते रद्द रहेंगी कई ट्रेनें।
बिलासपुर(thevalleygraph.com)। अगर आप तीर्थाटन, कहीं घूमने अथवा यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले यह देख लें कि आपकी ट्रेन चल भी रही है या नहीं। अगले सप्ताह में छह दिनों के लिए पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत कुल 35 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, तो कई ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन की बजाय पहले ही समाप्त हो जाएंगी। इसलिए आपको यह खबर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। फलस्वरूप पैसेंजर व एक्सप्रेस समेत कुल 35 यात्री ट्रेनों गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के अंतर्गत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 7 से 10 अक्टूबर तक व नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य 11 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान कुछ गाड़ियों को रद्द व कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त और रवाना किया जाएगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग का आग्रह किया है।

 

इन गाड़ियों को किया जा रहा प्रभावित

  1. दिनांक 11 से 13 अक्टूबर, 2023 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 12 से 14 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  3. दिनांक 11 से 13 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  4. दिनांक 12 से 14 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  5. दिनांक 10 से 13 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  6. दिनांक 10 से 13 अक्टूबर, 2023 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  7. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  8. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  9. दिनांक 10 से 13 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  10. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  11. दिनांक 10 से 13 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  12. दिनांक 10 से 13 अक्टूबर, 2023 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  13. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  14. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  15. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  16. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  17. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  18. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  19. दिनांक 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  20. दिनांक 08 से 13 अक्टूबर, 2023 तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरा रोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  21. दिनांक 08 से 13 अक्टूबर, 2023 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  22. दिनांक 08 से 13 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  23. दिनांक 09 से 14 अक्टूबर, 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  24. दिनांक 09 अक्टूबर, 2023 को भूनेश्वर से छूटने वाली 12880 भूनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  25. दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 को कुर्ला से छूटने वाली 12879 कुर्ला-भूनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  26. दिनांक 11 व 13 अक्टूबर, 2023 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  27. दिनांक 12 व 14 अक्टूबर, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  28. दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को बिलासपुर से छूटने वाली 12849 बिलासपुरझ्रपुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  29. दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 को पुणे से छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  30. दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 को पूरी से छूटने वाली 20813 पूरीझ्रजोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  31. दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 को जोधपुर से छूटने वाली 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  32. दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 को पोरबंदर से छूटने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  33. दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से छूटने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  34. दिनांक 07 से 13 अक्टूबर, 2023 तक बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दुर्ग व गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
  35. दिनांक 08 से 14 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से छूटने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया व दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

4 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

6 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

7 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

7 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

22 hours ago