Home छत्तीसगढ़ बायोमैट्रिक हाजिरी में चुनिंदा कोल कर्मियों को मिल रही विशेष छूट, सभी...

बायोमैट्रिक हाजिरी में चुनिंदा कोल कर्मियों को मिल रही विशेष छूट, सभी कर्मचारियों को राहत मिले अन्यथा निरस्त करें : सिद्धार्थ गौतम

259
0

बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के नियम में चुनिंदा कोल कर्मियों को विशेष छूट दी जा रही है। इसे लेकर जनता मजदूर संघ ने आपत्ति जताई है। संघ ने मांग की है कि या तो सभी कोल कर्मियों को राहत प्रदान की जाए, अन्यथा कुछ अफसर कर्मियों को विशेष छूट का लाभ निरस्त करें। 18 दिसंबर को इस संबंध में जेबीसीसीआई सदस्य, स्टैंडिंग कमिटी फॉर सेफ्टी ओन कोल, भारत सरकार सिद्धार्थ गौतम ने प्रबंधन को पत्र लिखा है।


धनबाद। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, भा.को.को.लि कोयला भवन, धनबाद को दिए गए अपने पत्र में सिद्धार्थ गौतम, महामंत्री, जनता मजदूर संघ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिन्द मजदूर सभा एवं सदस्य जेबीसीसीआई सदस्य, स्टैंडिंग कमिटी फॉर सेफ्टी ओन कोल, भारत सरकार ने लिखा है कि बीसीसीएल में कर्मियों एवं अधिकारियों के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित है परंतु कुछ श्रमिको एवं अधिकारियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में विशेष छुट दी गई है, जिससे बहुसंख्यक कर्मियों में रोष व्याप्त है।

इस वजह से हमारी संघ मांग करती है कि समान नियम लागू करने हेतु सभी कर्मियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में विशेष छूट दी जाए, अन्यथा छूट पाने वाले सभी कर्मियों एवं अधिकारियों का विशेष छूट निरस्त किया जाए, जिससे औद्योगिक शांति स्थापित हो सके।

अतः आपसे आग्रह है कि उपरोक्त वर्णित विषयों पर अविलंब निर्णय लेने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here