Home छत्तीसगढ़ MJM अस्पताल में आज निःशुल्क ओपीडी सेवाएं, स्व. मीना जैन की चतुर्थ...

MJM अस्पताल में आज निःशुल्क ओपीडी सेवाएं, स्व. मीना जैन की चतुर्थ पुण्यतिथि पर मानव सेवा का संकल्प

1
0

कोरबा। शहर व जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रिंस जैन (एमडी) की पूज्य माता व पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रदीप जैन की धर्मपत्नी स्वर्गीय मीना जैन की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर मीना जैन मेमोरियल (MJM) अस्पताल द्वारा मानव सेवा की मिसाल पेश की जा रही है। इस अवसर पर आज (22 दिसंबर 2025) को अस्पताल में सभी ओपीडी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

नया बस स्टैंड, टीपी नगर स्थित MJM अस्पताल में आयोजित इस विशेष सेवा दिवस के अंतर्गत शहर एवं जिले के मरीजों को जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग (Gynecology) तथा शिशु रोग (Paediatrics) से संबंधित परामर्श एवं जांच की सुविधा बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाएगी।

अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि यह निःशुल्क ओपीडी सेवा स्वर्गीय मीना जैन की स्मृति में समर्पित है, जिनके संस्कारों और सेवा भाव से प्रेरित होकर यह पहल की जा रही है। अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा।

अस्पताल के संचालक डॉ. प्रिंस जैन ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि…

“यह निःशुल्क ओपीडी सेवा मेरी माता की स्मृति में समाज के प्रति एक छोटा सा सेवा प्रयास है। मैं कोरबा सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।”

उन्होंने बताया कि MJM अस्पताल का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता तक पहुंचाना है। इसी सोच के तहत समय-समय पर ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here