तहसीलदार के नेतृत्व में निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा गौ माता चौक में शासकीय भूमि पर निर्मित अवैध मकान पर कार्यवाही की गई।
कोरबा। शहर व आसपास के इलाकों में अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। इस पर लगाम लगाना जरूरी हो गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों गौ माता चौक में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान शासकीय भूमि पर निर्मित अवैध मकान के स्ट्रक्चर पर कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम की कार्यवाही में तहसीलदार, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता एवं पुलिस बल मौजूद रहा।






