Home छत्तीसगढ़ गागर में सागर की तरह इस पुस्तक में संग्रहित है समाजशास्त्रीय अनुभवों...

गागर में सागर की तरह इस पुस्तक में संग्रहित है समाजशास्त्रीय अनुभवों का अमूल्य निचोड़ : डॉ प्रशांत

208
0
Oplus_16908288

समाजशास्त्री डॉ विमला सिंह के संपादन में “21वीं सदी का सामाजिक परिदृश्य” (ISBN – 978-93-47450-52-5) विषय पर प्रकाशित समाजशास्त्र की पुस्तक का विमोचन, पुस्तक में कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा की MSW विभागाध्यक्ष डॉ विमला सिंह, शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ भारती कुलदीप, सहायक प्राध्यापक डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ स्वप्निल जायसवाल, शिक्षाविद एवं युवा पत्रकार विकास पाण्डेय ने अपने अनुभवों का योगदान देते हुए ज्वलंत लेख लिखे हैं।


कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में एमएसडब्ल्यू की विभागाध्यक्ष एवं समाजशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ विमला सिंह द्वारा संपादित “21 वीं सदी का सामाजिक परिदृश्य” (आईएसबीएन – 978-93-47450-52-5) नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस विषय पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक चिंतन करते हुए लिखी गई पुस्तक में डॉ विमला सिंह, शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ भारती कुलदीप, सहायक प्राध्यापक डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ स्वप्निल जायसवाल, शिक्षाविद विकास पाण्डेय ने सहभागिता देते हुए ज्वलंत लेख लिखे हैं। बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने टीम की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी लेखकों को उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि शिक्षा में नित नए ज्ञान की खोज और नए विचारों की अभिव्यक्ति आवश्यक है। इस पुस्तक में प्राध्यापकों एवं शिक्षाविदों के अनुभवों का समाजशास्त्रीय निचोड़ विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेगा। पुस्तक की संपादक डॉ विमला सिंह ने कहा कि सामाजिक चुनौतियों, मानसिक कठिनाइयों का समाधान ढूंढने का प्रयास करते हुए जिन मुद्दों पर केंद्रित कर लेख शामिल किए गए हैं, वे निश्चित रूप से समाज के विकास में पथप्रदर्शक की भूमिका निभाएगा।


इस उपलब्धि पर कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ आरसी पांडेय, सचिव सुरेन्द्र लाम्बा एवं सहसचिव उमेश लम्बा ने सभी लेखकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here