Home छत्तीसगढ़ नए संकल्प लेकर NTPC कोरबा इंटक परिवार ने किया नववर्ष अभिनंदन, श्रमिक...

नए संकल्प लेकर NTPC कोरबा इंटक परिवार ने किया नववर्ष अभिनंदन, श्रमिक साथियों ने एक दूसरे को प्रदान की शुभकामनाएं

121
0

कोरबा। गुरुवार को जहां हर किसी ने अपनी-अपनी प्लानिंग के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया, NTPC कोरबा इंटक परिवार ने भी उत्सव के साथ नववर्ष का अभिनंदन किया। श्रमिक बंधुओं ने अपने ही अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया गया।

31 दिसंबर की शाम NTPC कोरबा इंटक के पदाधिकारी एवं श्रमिक साथी टाउनशिप स्थित इंटक यूनियन कार्यालय में एकत्र हुए। बीते वर्ष की गतिविधियों, उपलब्धियों पर मंथन कर अपनी यादें साझा की। इस के साथ ही नववर्ष 2026 को लेकर नवीन लक्ष्य भी निर्धारित किए गए, जिन्हें मिलकर हासिल करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में INTUC लारा चुनाव जीतने की खुशखबरी भी साझा की गई। साथ ही सभी साथियों ने एक दूसरे को आने वाले नए साल में अच्छे स्वास्थ्य, ढेर सारी खुशियों की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से INTUC कोरबा के जनरल सेक्रेटरी एनके तिवारी, एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष गौरव झा के अलावा यूनियन के 50 से ज़्यादा सदस्यों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए को INTUC कार्यालय में संगीत, डांस, डिनर और बोनफायर के साथ नए साल के स्वागत का उत्सव मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here