Home छत्तीसगढ़ NTPC कोरबा इंटक के श्रमिक बंधुओं ने की परियोजना प्रमुख से मुलाकात,...

NTPC कोरबा इंटक के श्रमिक बंधुओं ने की परियोजना प्रमुख से मुलाकात, बुके भेंटकर प्रदान की नूतन वर्ष की शुभकामनाएं

72
0
Oplus_16908288

NTPC कोरबा इंटक के जनरल सेक्रेटरी एनके तिवारी, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी जेपी पांडे एवं वर्किंग प्रेसिडेंट गौरव झा की अगुआई में यूनियन के सदस्यों द्वारा कुछ अहम मुद्दों पर HOP बिभास घटक से चर्चा भी की गई।

कोरबा। नववर्ष 2026 के द्वितीय दिवस एनटीपीसी कोरबा इंटक परिवार ने परियोजना प्रमुख बिभास घटक से सौजन्य भेंट की। इंटक परिवार के श्रमिक बंधुओं ने NTPC कोरबा के मुखिया श्री घटक को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही कुछ जरूरी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ध्यानाकर्षित किया गया।

एनटीपीसी कोरबा INTUC के जनरल सेक्रेटरी एनके तिवारी, INTUC कोरबा के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी जेपी पांडे और वर्किंग प्रेसिडेंट INTUC कोरबा गौरव झा ने यूनियन के सम्मानित सदस्यों के साथ आज एनटीपीसी कोरबा के  परियोजना प्रमुख बिभास घटक (HOP कोरबा) और मानव संसाधन प्रमुख को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस स्नेहिल मुलाकात सह अनौपचारिक बैठक के दौरान कुछ जरूरी मुद्दों और लंबित अपेक्षाओं पर भी चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here