Home छत्तीसगढ़ यूनियन ऑफिस में धूमधाम से मनाया गया NTPC इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष...

यूनियन ऑफिस में धूमधाम से मनाया गया NTPC इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव झा व सुधेश्वर उरांव का जन्मदिन, श्रमिक साथियों ने प्रदान की शुभकामनाएं

45
0

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप स्थित इंटक के यूनियन कार्यालय शुक्रवार को इंटक परिवार के दो सम्मानित सदस्यों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। NTPC कोरबा इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव कुमार झा व सुधेश्वर उरांव के जन्मदिन के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी का मुंह मीठा कराया गया और श्रमिक साथियों ने उन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से यूनियन के सदस्य और INTUC के अतिरिक्त केंद्रीय नेता केपी चंद्रवंशी और INTUC कोरबा के महासचिव एनके तिवारी समेत यूनियन के के सम्मानित साथियों ने अपनी गरिमामई मौजूदगी दर्ज कराई। केक काटा गया और पुष्पगुच्छ एवं उपहार के साथ पुन: उन्हें इंटक परिवार की ओर से सुखद, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की गई। यह समारोह शुक्रवार 2 जनवरी को INTUC कार्यालय NTPC जमनीपाली कोरबा में आयोजित किया गया। संगठन की परंपरा के अनुरूप एनटीपीसी कोरबा इंटक के श्रमिक बंधुओं ने अपने साथी कर्मी के जन्मदिन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here