पढ़ाई, अनुशासन और खेल-गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोमिसिंग चिल्ड्रन अवार्ड

Share Now

केन्द्रीय विद्यालय नंबर-2 NTPC की प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे व हेडमास्टर श्रीमती संगीता रानी दास ने सुबह की प्रार्थना में किया इन प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत
कोरबा(thevalleygraph.com)। पढ़ाई के साथ अनुशासन की सीख जरूरी है। इसके साथ ही सांस्कृतिक, पर्यावरण और सामाजिक गतिविधियों में भी सतत भागीदार बनकर अपने देश-समाज को जानना भी महत्वपूर्ण होता है। यही उद्देश्य रखते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में बच्चों को शिक्षा-दीक्षा के साथ निरंतर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कल के जिम्मेदार नागरिक के रूप में ढालने का प्रयास किया जा रहा है। इन गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए गुरुवार को प्रोमिसिंग चाइल्ड अवार्ड प्रदान किया गया।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के बच्चों को प्रोमिसिंग चिन्ड्रन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य हैं। सफलता प्राप्त करने पर बच्चों के स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी गौरवान्वित होते हैं। आज के समय में की गई मेहनत भविष्य में किए जाने वाले कार्यों का सही आधार बनती है।

इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय विद्यालय एन टी पी सी के प्राथमिक कक्षाओं के कक्षा पहली से पांचवीं तक के वे बच्चे, जिन्होंने वर्तमान सत्र की सभी परीक्षाओं, विद्यालय की अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, संगीत, ड्राइंग-पेंटिंग, विद्यालय में उपस्थिति, अच्छे आचरण आदि में बेहतर प्रदर्शन किया, उसके आधार पर संयुक्त रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रोमिसिंग चिल्ड्रन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। बच्चों गुरुवार सुबह प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे व हेडमास्टर श्रीमती संगीता रानी दास द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इन बच्चों ने बढ़ाया विद्यालय का मान
पुरस्कृत बच्चों में कक्षा चतुर्थ अ के बच्चों में अलवीरा खान, यथार्थ यादव, रूद्राक्ष पांडेय, सिमरन मंडावी, मानस मिश्रा, कक्षा चतुर्थ ब से दर्शना, हर्षिता जायसवाल, सुमेध महंत, प्रयाग ठाकुर, आस्था देवांगन, कक्षा पांचवीं अ से शेरेल शर्ली, मुक्ति कृष्णा, श्रेयस साहू, रिया, अनवेषा झा, पांचवीं ब से गरिता केंवट, अपूर्वा झा, अनामिका मिश्रा, संवीक्षा प्रजापति, अंशुल कोष्टा व इशिता कश्यप शामिल हैं। कक्षा पहली अ से अनुरा उसेंडी, अवनी कश्यप, भाव्या नेताम, साहिल कुर्रे, आशुतोष, कक्षा पहली ब से अदिती विश्वकर्मा, अरीशा उसेंडी, मणिकर्णिका दुबे, अमन वर्ती, नयन मिंज, कक्षा दूसरी अ से आरोही भारती, एस पंडन दीक्षित, साहित्य सिंह, मिथिल झारिया, आदित्य श्रीवास्तव, दूसरी ब से अनमोल यादव, दिव्यांशी तिर्की, अक्षिता, याशिका राठौर, राजवीर कुर्रे, कक्षा तीसरी अ से अनन्या मिश्रा, दित्या साहू, नैन्सी प्रजापति, कनक चौहान, रूद्र प्रजापति, तीसरी ब से संनिधी प्रसाद, वीरसिंह, हर्षित चौहान, रीमा, ऋषभ देवांगन शामिल हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

2 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

5 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

6 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

6 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

21 hours ago