केन्द्रीय विद्यालय नंबर-2 NTPC की प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे व हेडमास्टर श्रीमती संगीता रानी दास ने सुबह की प्रार्थना में किया इन प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत
कोरबा(thevalleygraph.com)। पढ़ाई के साथ अनुशासन की सीख जरूरी है। इसके साथ ही सांस्कृतिक, पर्यावरण और सामाजिक गतिविधियों में भी सतत भागीदार बनकर अपने देश-समाज को जानना भी महत्वपूर्ण होता है। यही उद्देश्य रखते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में बच्चों को शिक्षा-दीक्षा के साथ निरंतर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कल के जिम्मेदार नागरिक के रूप में ढालने का प्रयास किया जा रहा है। इन गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए गुरुवार को प्रोमिसिंग चाइल्ड अवार्ड प्रदान किया गया।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के बच्चों को प्रोमिसिंग चिन्ड्रन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य हैं। सफलता प्राप्त करने पर बच्चों के स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी गौरवान्वित होते हैं। आज के समय में की गई मेहनत भविष्य में किए जाने वाले कार्यों का सही आधार बनती है।
इन बच्चों ने बढ़ाया विद्यालय का मान
पुरस्कृत बच्चों में कक्षा चतुर्थ अ के बच्चों में अलवीरा खान, यथार्थ यादव, रूद्राक्ष पांडेय, सिमरन मंडावी, मानस मिश्रा, कक्षा चतुर्थ ब से दर्शना, हर्षिता जायसवाल, सुमेध महंत, प्रयाग ठाकुर, आस्था देवांगन, कक्षा पांचवीं अ से शेरेल शर्ली, मुक्ति कृष्णा, श्रेयस साहू, रिया, अनवेषा झा, पांचवीं ब से गरिता केंवट, अपूर्वा झा, अनामिका मिश्रा, संवीक्षा प्रजापति, अंशुल कोष्टा व इशिता कश्यप शामिल हैं। कक्षा पहली अ से अनुरा उसेंडी, अवनी कश्यप, भाव्या नेताम, साहिल कुर्रे, आशुतोष, कक्षा पहली ब से अदिती विश्वकर्मा, अरीशा उसेंडी, मणिकर्णिका दुबे, अमन वर्ती, नयन मिंज, कक्षा दूसरी अ से आरोही भारती, एस पंडन दीक्षित, साहित्य सिंह, मिथिल झारिया, आदित्य श्रीवास्तव, दूसरी ब से अनमोल यादव, दिव्यांशी तिर्की, अक्षिता, याशिका राठौर, राजवीर कुर्रे, कक्षा तीसरी अ से अनन्या मिश्रा, दित्या साहू, नैन्सी प्रजापति, कनक चौहान, रूद्र प्रजापति, तीसरी ब से संनिधी प्रसाद, वीरसिंह, हर्षित चौहान, रीमा, ऋषभ देवांगन शामिल हैं।
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…
कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…
एक अनुमान के अनुसार भारत में हर साल करीब 300000 महिलाएं गर्भावस्था या प्रसव के…
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…
एक सरकारी शिक्षक ने शासकीय सेवक के रुप में नियुक्ति के समय अपनी दो से…