Home छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस की टीम से सड़क सुरक्षा की सावधानियों से रूबरू हुए...

यातायात पुलिस की टीम से सड़क सुरक्षा की सावधानियों से रूबरू हुए केंद्रीय विद्यालय NTPC के स्टूडेंट्स

249
0

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026 अंतर्गत यातायात पुलिस कोरबा के सहयोग से केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशा निर्देश अनुसार इन दिनों स्कूलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026 मनाया जा रहा है। 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सप्ताह के अंतर्गत जिला पुलिस के सहयोग से गुरुवार 15 जनवरी को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जमनीपाली कोरबा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय परिसर में यातायात पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों को यातायात के नियम बताए। यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में सड़क पर वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू समेत अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here