कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के सहयोग से हुई इंटर-कॉलेज शिक्षण योजना प्रतियोगिता 2026 में भावी शिक्षकों ने प्रस्तुत की नवाचारी शिक्षण सोच।
कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में कोलंबिया कॉलेज ऑफ एजुकेशन रायपुर द्वारा स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन रायपुर के सहयोग से इंटर-कॉलेज शिक्षण योजना प्रतियोगिता 2026 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी.एड. द्वितीय वर्ष के 32 शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने वास्तविक कक्षा परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई संरचित और संदर्भ-संवेदनशील शिक्षण योजनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल सैद्धांतिक ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक शिक्षण कौशल, विद्यार्थी सहभागिता और समावेशी शिक्षण दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था।
व्यवहारिक शिक्षक प्रशिक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल – यह कॉलेज-स्तरीय प्रतियोगिता PSTs के लिए सीखने के उद्देश्यों, शिक्षण विधियों, मूल्यांकन तकनीकों और कक्षा प्रबंधन की समझ को प्रदर्शित करने का अवसर रही। प्रतिभागियों ने बहु-स्तरीय कक्षाएँ, प्रथम पीढ़ी के शिक्षार्थी, भाषा विविधता और छात्र प्रेरणा जैसी चुनौतियों को संबोधित करने वाली शिक्षण योजनाएँ प्रस्तुत कीं, जो छत्तीसगढ़ के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में आमतौर पर देखी जाती हैं।
इंटर-कॉलेज स्तर तक पहुँचने का अवसर- इस कॉलेज-स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागी अब कोलंबिया कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रायपुर में आयोजित होने वाली इंटर-कॉलेज शिक्षण योजना प्रतियोगिता के फाइनल में भाग लेंगे। इस प्रथम चरण के कार्यक्रमों की सीरीज में यह आयोजन कमला नेहरू कालेज ,कोरबा में कोलंबिया कॉलेज ऑफ एजुकेशन , रायपुर द्वारा स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन,रायपुर के सहयोग से संभव हो पाया। आयोजन में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर सहित शिक्षकों, मेंटर्स और निर्णायक मंडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।