कोरबा। स्व.प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा में वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ श्वेता शुक्ला ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने नाबार्ड प्रायोजित वाड़ी विकास परियोजना का जनजातीय परिवारों पर आर्थिक प्रभाव का अध्ययन (कोरबा जिले के विशेष संदर्भ में) कार्य पूर्ण कर यह सफलता अर्जित की। डॉ श्वेता ने अपना शोध कार्य अपनी पर्यवेक्षक डॉ पापिया चतुर्वेदी एवं सह पर्यवेक्षक डॉ एचएल अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। उनकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए परिवार, मित्रजनों और साथी प्राध्यापकों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।







