अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर अंतर्गत एमए अर्थशास्त्र प्रथम/तृतीय सेमेस्टर (रेगुलर/ATKT) परीक्षा दिसंबर-2025 में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर है।
बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा सेमेस्टर परीक्षा को लेकर मंगलवार 20 जनवरी को निर्धारित पेपर के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की है। परीक्षा नियंत्रक की ओर इसमें बताया गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी एमए अर्थशास्त्र प्रथम/तृतीय सेमेस्टर (रेगुलर/ATKT) परीक्षा दिसंबर-2025 हेतु 27.11.2025 को जारी समय-सारणी में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 20.01.2026 दिन-मंगलवार को आयोजित प्रश्न-पत्र इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स एवं एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स (Industrial Economics एवं Agricultural Economics) की परीक्षा अब दिनांक 21.01.2026 दिन बुधवार को आयोजित होगी। शेष प्रश्न-पत्र की परीक्षाएं यथावत रहेगी।







