Home छत्तीसगढ़ नुक्कड़ नाटक कर स्टूडेंट्स ने दिया संदेश: अंगाकर रोटी खाएंगे, वोट देने...

नुक्कड़ नाटक कर स्टूडेंट्स ने दिया संदेश: अंगाकर रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे और अपना फर्ज निभाएंगे

380
0

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा कुणाल दुदावत के दिशा निर्देश के अनुसार कमला नेहरू महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, पुराना बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों को समझाया SIR का उदेश्य एवं महत्व।

कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के आदेशानुसार 20 से 24 जनवरी तक नुक्कड़ नाटक,रंगोली, चित्रकला एवं अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कमला नेहरु महाविद्यालय के बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय परिसर से शुरु होकर रैली में शामिल प्राध्यापक-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं नारे लगाते रानी रोड, पुरानी बस्ती व इतवारी बाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचे। यहां दोनों कक्षा के छात्र-छात्राओं की टीम ने बस के यात्रियों, वाहन चालकों, व्यवसायियों एवं आम राहगीरों के समक्ष सार्वजनिक रुप से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उन्हें जागरुक करने का प्रयास किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए विद्यार्थियों ने एसआईआर के महत्व और देश के नागरिकों के लिए आवश्यकता के बारे में भी जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि मतदाता जागरूकता पर केंद्रित करते हुए आज नुक्कड नाटक किया गया। आगामी दिनों में मतदान जागरूकता, वोट का अधिकार एवं एसआईआर विषय पर रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से निर्वाचन विभाग के उद्देश्य के अनुसार महाविद्यालय की ओर से आम जागरुकता का प्रयास किया जाएगा। एसआईआर के उद्देश्य पर एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी ने भी विस्तार के जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here