Home छत्तीसगढ़ मैं कोरबा की पत्रकारिता में स्व.विजय शर्मा जी के विकासपरक विचारों की...

मैं कोरबा की पत्रकारिता में स्व.विजय शर्मा जी के विकासपरक विचारों की झलक देख हर्षित और गर्वित हूं : संजू देवी राजपूत

14
0

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के मुख्य आतिथ्य में कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में वरिष्ठ पत्रकार एवं कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व.श्री विजय शर्मा स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह-2026 आयोजित, नगर निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद पार्षद पंकज देवांगन, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर मंच पर रहे उपस्थित.

कोरबा। हमारी ऊर्जानगरी कोरबा को स्वच्छ, सुंदर और पूर्ण विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने की मुहिम में आप सभी पत्रकार साथियों का हर संभव सहयोग सदा ही मिलता रहा है। जिनकी स्मृति में आज का यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, कोरबा में पत्रकारिता के आधार स्तंभ रहे उस विभूति, स्व. श्री विजय शर्मा जी से मुझे कई बार मिलने का सौभाग्य मिला। उनसे भेंट और चर्चाएं भी हुई, बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने एक छोटे से कस्बे से कोरबा जिला बनते देखा। मुझे खुशी है कि इस मंच पर मैं आप सभी में उन्हीं के विकासशील विचारों को देख रही हूं। कोरबा की पत्रकारिता में स्व. शर्मा जी के विकासपरक विचारों की झलक देख हर्षित और गर्वित हूं।

यह बातें शुक्रवार 23 जनवरी को कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहीं। वरिष्ठ पत्रकार एवं कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व.श्री विजय शर्मा जी की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य परिवार समेत सम्मिलित हुए और होनहार बच्चों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर, दूसरी बार निर्विरोध पार्षद एवं भाजयुमो उपाध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, पार्षद पंकज देवांगन, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर मंच पर उपस्थित रहे और प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया।


पिता तुल्य रहे स्व. विजय शर्मा से मिली सीख ने मुझे इस पद तक पहुंचाया : सभापति नूतन सिंह ठाकुर

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम कोरबा के सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि आज मां सरस्वती के पूजन का दिन है। स्व. श्री विजय शर्मा जी मेरे पिता तुल्य हैं। बचपन में उनसे मिली सीख का ही परिणाम है जो मैं आज इस पद पर पहुंचा हूं। उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलकर कोरबा की पत्रकारिता और कोरबा प्रेस क्लब आज ऐसे मजबूत आधार पर है, जो पूरे प्रदेश में कोरबा की पत्रकारिता एक अलग पहचान हासिल की है।


हम सौभाग्यशाली हैं जो कलम की बागडोर आप जैसे ऊर्जावान व निर्भीक पत्रकारों के हाथ है: पार्षद नरेंद्र देवांगन

नगर निगम के उप सभापति, वरिष्ठ पार्षद एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने कहा है मैं अभिभूत हूं, जो कोरबा में पत्रकारिता के प्रतिबिंब रहे ऐसे वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री विजय शर्मा जी की स्मृति में आयोजित प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। आप पत्रकार साथियों को लोकतंत्र के चतुर्त स्तंभ का गौरव प्राप्त है, जो निरंतर स्वयं ज्ञान को ग्रहण कर समाज में उजाला भरते हैं। हम सभी कोरबा वासी सौभाग्यशाली हैं जो हमारे जिले में आप जैसे ऊर्जावान, निर्भीक और ज्ञानवान पत्रकार कलम की बागडोर संभाल रहे हैं।


कोरबा प्रेस क्लब परिवार ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया अतिथियों को सम्मानित

स्वागत उद्बोधन कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने दिया। आभार प्रदर्शन कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक मनोज शर्मा एवं मंच संचालन कोरबा प्रेस क्लब के सचिव नागेंद्र श्रीवास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने प्रमुख रूप से स्व. श्री विजय शर्मा के सुपुत्र मनीष शर्मा एवं विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कोषाध्यक्ष ई जयन, सहसचिव रघुनंदन सोनी, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, नीलम पड़वार व शेख असलम ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here