कोरबा(theValleygraph.com)। प्रदेश की राजधानी रायपुर में इस शनिवार और रविवार को अशासकीय विद्यालय संघ के लिए ब्लूम वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। यह वर्कशॉप होटल बेबीलोन कैपिटल में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की और से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला एवं एग्जीबिशन में शामिल होने के लिए रजिस्टर करने कहा गया है।
इस संबंध में जिले के समस्त निजी विद्यालय संचालकों को सूचित किया गया है। दो दिवसीय Bloom Workshop प्रदेश स्तर में 7 एवं 8 अक्टूबर रायपुर में प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में अधिक से अधिक विद्यालय संचालकों को शामिल होने का आग्रह किया गया है। कार्यशाला में मौजूदगी दर्ज कराते हुए उसके लाभ एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर संगठन की बेहतरी की ओर ले जाने में मदद मिलेगी। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अक्षय कुमार दुबे एवम सचिव संदीप केशरवानी ने बताया कि जो संचालक 7 अक्टूबर को रात्रि रायपुर में रुकना चाहेंगे, उनकी भी पूरी व्यवस्था रहेगी। ऐसे विद्यालय प्रतिनिधि या संचालक जो ठहरना चाहते हैं, वे अपनी अपनी जानकारी संगठन के अध्यक्ष या सचिव को पूर्व में ही प्रदान करें, ताकि प्रदेश अध्यक्ष को सूचित किया जा सके। जिससे वहां व्यवस्था करने में सहजता हो।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…